कानपुर में कोरोना का खौफ: एनआरआई सिटी में अमेरिका से आया बुजुर्ग दंपति

कानपुर में मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में तीन दिन पहले अमेरिका से बुजुर्ग दंपति के आने से लोगों में दहशत है। उनके स्वास्थ्य परीक्षण के कागज न दिखाने से कोरोना वायरस के खौफ में शुक्रवार को स्थानीय लोग भड़क गए। कैंपस के रहने वालों ने सोसाइटी के प्रापर्टी मैनेजर सुनील से स्वास्थ्य परीक्षण के कागज दिखाने को कहा तो उन्होंने भी हाथ खड़े कर लिए।


सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में कमेंट होने लगे। इसके बाद शिकायत पर पुलिस पहुंची। अपार्टमेंट की रहने वाली ममता शुक्ला ने बताया कि पुलिस को भी दंपति से बिना मिलवाए और कागज दिखाए बिना ही दंपति के बेटे ने टरका दिया। प्रापर्टी मैनेजर सुनील ने लोगों से घरों में रहने की अपील की।

लोगों का कहना है कि कैंपस में किसी भी प्रकार की बीमारी फैलती है, तो उसका जिम्मेदार शहर का प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा होगा। जो सूचना देने के बाद भी लापरवाही कर रहा है। वहीं, मौके पर कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों को भी प्रापर्टी मैनेजर ने सुरक्षाकर्मियों के जरिए कवरेज करने से रोका। नवाबगंज थाना प्रभारी आरके पचौरी ने बताया कि शिकायत पर पुलिस कर्मी गए थे। उनके बेटे ने दंपति की दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई जांच के कागज दिखाए हैं।

तीन दिन पहले बुजुर्ग दंपति अमेरिका से आए हैं। कैंपस के रहने वालों को स्वास्थ्य परीक्षण के कागज नहीं दिखाए गए हैं। सुबह पुलिस को फोन किया था। पुलिस को भी कुछ नहीं दिखाया। कोरोना के अलर्ट के चलते ऐसी लापरवाही समझ नहीं आ रही। पुलिस और शहर के प्रशासनिक अफसरों को जानकारी दे चुकी हूं, लेकिन सब कान में तेल डालकर बैठे हैं। - ममता शुक्ला, निवासी