वेलेंटाइन डे पर पर्यटकों ने मेहताब बाग से निहारा ताजमहल, किया प्यार का इजहार

किला के मुसम्मन बुर्ज में भी युवा जोड़ों की भीड़ रही। यहां से ताज साफ नजर आता है। आखिरी वक्त में शाहजहां को यहीं पर कैद रखा गया था। वो यहां से ताज निहारते रहते थे।