ट्रक की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत, बाइक से जा रहे थे घर

आगरा-बाह मार्ग पर भदरौली पेट्रोल पंप के समीप रविवार को हुए सड़क हादसे में छात्र उमेश (16) और लवकुश (15) की मौत हो गई। दोनों खेलकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी ट्रक की चपेट में आ गए। इलाज के लिए आगरा ले जाते समय दोनों की सांसें थम गईं। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। 


थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव ट्यूबवेलपुरा निवासी उमेश (16) पुत्र राजबहादुर रविवार को अपने साथी लवकुश (15) पुत्र रामौतार निवासी रघुनाथपुरा थाना बाह पूजा पब्लिक स्कूल गोपालपुरा पिनाहट में कक्षा नौ के छात्र थे। 

रविवार को स्कूल में छुट्टी के कारण दोनों मोटरसाइकिल से रघुनाथपुरा फरैरा खेलने गए थे। वहां से लौटते समय भदरौली पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आ गए। हादसा देख लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से इलाज के लिए आगरा भेजा