176 बटालियन
तरगना मठ, मशुरही, कशीदी, पटना, बिहार
शहीद संजय कुमार सिन्हा सीआरपीएफ के 176 बटालियन में पोस्टेड थे। वह बिहार के पटना जिले के रहने वाले थे। इस आतंकी हमले से पहले वह महीने भर की छुट्टी बिताकर 8 फरवरी को वापस ड्यूटी पर लौटे थे। उन्होंने जाते समय कहा था कि वह जल्द ही 15 दिन की छुट्टी पर वापस घर आएंगे लेकिन ऐसा हो न सका।
संजय कुमार सिन्हा