पुलवामा शहीद कौशल कुमार रावत को दी श्रद्धांजलि, सांसद ने परिजनों से किया यह वादा

पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कौशल कुमार रावत की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को गांव कहरई स्थित उनके स्मारक पर शहादत सम्मान समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि देने को लोग उमड़ पड़े। सांसद राजकुमार चाहर भी पहुंचे। 


सांसद से लोगों ने पूछा कि शहीद के नाम से गांव का प्रवेश द्वार अब तक क्यों नहीं बना है। इस पर सांसद ने कहा कि वो सांसद निधि से भव्य द्वार बनवाएंगे। गांव में पानी की टंकी और सबमर्सिबल पंप लगवाएंगे। दो महीने में ये सारे काम पूरे करा दिए जाएंगे।

इससे पहले समारोह में शहीद की मां को सम्मानित किया गया। ताजगंज के गांव कहरई में पुलवामा के शहीद के स्मारक स्थल पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया।