पॉलीटेक्निक परीक्षा का परिणाम जारी

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक की विषम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम वेबसाइट http://result.bteupexam.in/odd_result/main/rollno.aspx पर उपलब्ध है। परिषद के अध्यक्ष विद्या सागर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में रिजल्ट घोषित किया गया।


 

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव संजीव सिंह ने बताया कि परीक्षा 280 केंद्रों पर हुई थी। इसमें दो लाख एक हजार 910 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। प्रथम सेमेस्टर में 70.68 फीसदी, तृतीय सेमेस्टर में 60.95 और पांचवें सेमेस्टर में 65.13 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। बैठक में प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार और सचिव संजीव सिंह भी मौजूद थे।

प्रथम सेमेस्टर में निजी पॉलीटेक्निक का रिजल्ट सबसे बेहतर
प्रथम सेमेस्टर में सबसे बेहतर परीक्षा रिजल्ट निजी पॉलीटेक्निक का रहा। निजी पॉलीटेक्निक में 82.23 फीसदी परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। जबकि राजकीय पॉलीटेक्निक में 55.02, अनुदानित में 60.63 और अन्य पॉलीटेक्निक संस्थानों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.80 रहा।