आगरा में फूलों से बने हाथी-घोड़ा और ताजमहल के दृश्य सर्किट हाउस में देखने को मिलेंगे। यहां उद्यान विभाग की दो दिवसीय मंडलीय शाक-पुष्प प्रदर्शनी आज से शुरू हो रही है। इसमें देसी-विदेशी दो हजार से अधिक प्रजाति के पुष्प-फल और सब्जियों की प्रदर्शनी लगेगी। इसमें विदेशी और नार्थ-ईस्ट के फल-फूल आकर्षण होंगे।
फूलों से बनाए हाथी-घोड़ा और ताजमहल, शाक-पुष्प प्रदर्शनी में अद्भुत कलाकारी