कासगंज के कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मामो में एक युवक ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर समीप घेर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। लेकिन मौत के बाद मां ने जमीन बंटवारे को लेकर मांग की। यहां तक कि पंचायत भी करनी पड़ गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पोस्टमार्टम कराया।
नगला मामो निवासी आशू (19) पुत्र जयपाल शनिवार शाम शराब के नशे में अपने घर आया और परिजनों के साथ खाना खाने के बाद घर से चला गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। आशू के चाचा वीरपाल और छोटा भाई शिवम उसकी तलाश में निकले तो घर के समीप घेर में आशू का शव फांसी के फंदे पर झूलता देखा।
मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर उपनिरीक्षक छेदालाल पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन चाचा के मुताबिक आशू शराब के नशे में था और शराब के नशे में ही उसने आत्महत्या कर ली।