बेवर डिपो की बस संख्या यूपी 84 टी 2508 शुक्रवार की रात तकरीबन आठ बजे इटावा से बेवर जा रही थी। यह बस थाना बेवर क्षेत्र के गांव कुंडी के पास पहुंची तभी बस में शार्ट सर्किट से धुआं उठा।
कोई कुछ समझ पाता कि पूरी बस में धुआं से भर गया। आगे के हिस्से में आग की लपटें उठने लगीं। चालक ने बस को रोक दिया। धुआं अधिक होने के कारण सवारी बस के दरवाजे तक नहीं पहुंच सकीं। सवारियों ने बचाव के लिए चीखना शुरू कर दिया।
ग्रामीण सवारियों के चीखने की आवाज सुनकर मौके की तरफ दौड़े, तब तक बस के अगले हिस्सा आग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। उस समय बस में करीब 35 सवारियां थीं।
जब तक ग्रामीण सवारियों को बाहर निकालते तब तक बस में आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तब तक बस काफी हद तक जल चुकी थी।