आगरा के थाना सदर क्षेत्र के एक युवक ने दिल्ली पुलिस की महिला सिपाही पर नौकरी लगवाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी दफ्तर में शिकायती पत्र दिया। मामले में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक को जांच के आदेश किए गए हैं।
सदर क्षेत्र के नैनाना जाट निवासी अजय कुमार ने एसएसपी ऑफिस में दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी जान-पहचान क्षेत्र में ही किराये पर रहने वाली एक युवती से थी। अप्रैल 2019 में युवती ने बताया कि उसकी दिल्ली पुलिस में सिपाही की नौकरी लग गई है।
अजय की भी नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। उसने नौकरी लगवाने के लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे। अजय ने कुछ दिन बाद रुपये दे दिए। एक महीने बाद नौकरी की कहने पर युवती ने कहा कि साहब का ट्रांसफर हो गया है। दूसरे साहब से नौकरी के लिए कहना होगा।