लखनऊ की वजीरगंज दीवानी कचहरी में बृहस्पतिवार दोपहर वर्चस्व को लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर हुए हमले व बमबाजी के मामले में महामंत्री जीतू यादव को केजीएमयू से गिरफ्तार कर लिया गया।
जीतू का इलाज अब पुलिस निगरानी में होगा। अन्य दो चिह्नित आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है। वहीं बरामद बम में कोई विस्फोटक नहीं मिला है, सिर्फ इससे धुआं हो सकता था।