मथुरा में बरसाना की लट्ठमार होली की तैयारियों का खाका आज तैयार होगा। इसके लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण और पर्यटन महानिदेशक भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान होली पर मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर भी तैयारियों की रूपरेखा तय की जाएगी।
बरसाना की होली को पिछले तीन सालों से विश्व पटल पर पहुंचाने की कवायद हो रही है। इसके लिए जनपद स्तर पर ही नहीं शासन भी अहम भूमिका निभा रहा है। संभावना है कि इस बार एक बार फिर मुख्यमंत्री ब्रज की विश्व प्रसिद्ध होली में शामिल होने के लिए यहां आ सकते हैं।
होली की तैयारियों पर होगा मंथन
आज सोमवार को लट्ठमार होली की तैयारियों का खाका खींचा जाएगा। उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के बैनर तले होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मीनरायण करेंगे। पर्यटन महानिदेशक की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी।
परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप ने बताया कि बैठक में रंगोत्सव 2020 के आयोजनों की रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में 4 मार्च को आयोजित होने वाली लट्ठमार होली और रंगोत्सव की तैयारियों पर मंथन होगा। बैठक में डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा, एसएसपी शलभ माथुर, संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक वाईपी सिंह, सहित प्रशानिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।