अपहृत अकरम अंसारी का अब तक नहीं लगा कोई सुराग, बीहड़ में खाक छान रही पुलिस

पुलिस ने अपहरण करने वाले यहां के बदमाशों के घर दबिश दी जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इससे पहले धौलपुर और भरतपुर में तलाशी अभियान चला, वहां भी निराशा मिली।


अकरम अंसारी का अपहरण तीन फरवरी को किया गया था लेकिन चार फरवरी को फिरौती के लिए फोन आ जाने के बाद पुलिस हरकत में आई। पांच टीमें लगाई गईं लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 

शासन से भी इस मामले में पुलिस से लगातार अपडेट लिया जा रहा है लेकिन अफसर कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। सिर्फ यही जवाब दिया जा रहा है कि प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही कोई न कोई ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है।