अमित शाह से मिलेंगी शाहीन बाग की महिलाएं, लेकिन एक धड़ा कर रहा है विरोध

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों की पहचान बन चुके शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाएं रविवार (16 फरवरी) को गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जाएंगी। 


गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बातचीत के लिए बुलाए जाने पर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने कहा, "अमित शाह जी ने हम लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से संबंधित मुद्दों को लेकर बातचीत के लिए बुलाया है। इसलिए हम लोग कल दोपहर दो बजे उन से मिलने जा रहे हैं। हम लोगों का कोई प्रतिनिधि-मंडल नहीं है, अगर किसी को सीएए को लेकर कोई शिकायत है तो वह जा सकता है।"