यह गिरोह थाना जगदीशपुरा और शाहगंज क्षेत्र में भी केबल चोरी कर चुका था। पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी मिली है। पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिए गए।
एमजी रोड स्थित सूरसदन चौराहे से बुधवार रात को बीएसएनएल की केबल चोरी करते आठ लोगों को पुलिस ने पकड़ा था। वह हेलमेट और मजदूरों वाली जैकेट पहनकर केबल चोरी कर रहे थे। जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर क्रेन की मदद से केबल को खींचा जा रहा था।
थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद राहित, बिहार निवासी आशिक, मोहम्मद मुस्ताक आलम, नरायच निवासी विनय यादव, विपिन यादव, राजेश, फिरोजाबाद निवासी सतीश हैं।