उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए, जिससे युवाओं में विज्ञान और तकनीक की सोच पैदा हो सके। शिक्षा व्यक्ति के सर्वंगीण विकास की कुंजी है। बेबीरानी मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शनिवार को फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थित पालीवाल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में आईं थीं।
मुख्य अतिथि बेबीरानी मौर्य और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बेबीरानी मौर्य ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। स्वच्छता, जल और पर्यावरण पर बोलते हुए इनका संरक्षण करने की अपील की।
उत्तराखंड की राज्यपाल ने कहा कि जहां शिक्षा का स्तर ऊंचा होता है, वहां के बच्चे सदैव तरक्की करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य जगाये रखो। लक्ष्य के बिना जीवन में नीरसता आती है। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारतीय शिक्षा पद्धति अद्वितीय है।