भले ही आप आगरा को 'स्मार्ट सिटी' के मानकों पर फिलहाल खरा न मानते हों, लेकिन ताजनगरी वाराणसी और कानपुर व अन्य 17 शहरों के साथ मिलकर 20 सबसे खराब प्रदर्शन वाले शहरों को 'स्मार्ट सिटी' प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन का गुर सिखाएगा। आगरा को केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन में चुने गए 100 शहरों में से 20 बेहतरीन प्रदर्शन वाले शहरों में चुना गया है।
सूरत पहले नंबर पर
विशाखापत्तनम में स्मार्ट सिटी को लेकर हुई बैठक में तय किया गया कि आगरा, कानपुर, वाराणसी के अलावा 20 सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों में सूरत, अहमदाबाद, नागपुर, रांची, भोपाल, इंदौर, विशाखापत्तनम, पुणे और उदयपुर अन्य शहरों को स्मार्ट सिटी बनना सिखाएंगे। सूरत को इन 100 शहरों में सबसे ज्यादा बेहतरीन तरीके से प्रोजेक्टों का क्रियान्वयन करने के लिए पहले नंबर पर रखा गया है।
दरअसल केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्मार्ट शहर योजना के तहत चुने गए 100 शहरों में प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन में बहुत अच्छी स्थिति नहीं होने के चलते एक नया 20-20 फॉर्मूला तैयार किया है। इसके तहत मिशन के 20 सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले शहरों को 20 सबसे खराब प्रदर्शन वाले शहरों के साथ जोड़ा जाएगा।