शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा बाबू, एरियर भुगतान को मांगे थे रुपए

आगरा में रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम (भ्रष्टाचार निवारण टीम) ने बाबू को किया है। बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय (बीएसए) कार्यालय में तैनात बाबू ने शिक्षक से एरियर के भुगतान के लिए रिश्वत मांगी थी। टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।


आगरा के बीएसए कार्यालय के बाबू राहुल गुप्ता (कनिष्ठ सहायक) कार्यालय एबीएसए फतेहाबाद पर प्राथमिक विद्यालय पुरागूगरन ब्राह्मण ब्लॉक फतेहाबाद के शिक्षक भोला सिंह पुत्र भान सिंह निवासी गांव रूपपुर थाना फतेहाबाद ने आरोप लगाए थे कि आठ महीने के वेतन के बिल का एरियर नहीं मिला है। एरियर देने के लिए बाबू राहुल गुप्ता उनसे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम आगरा में की गई थी। टीम ने जांच के बाद बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

राहुल गुप्ता ने शिक्षक भोला सिंह को अवंतीबाई चौराहा थाना फतेहाबाद पर बुलाया था। सोमवार दोपहर भोला सिंह ने छह हजार रुपए रिश्वत के रूप में दिए गए। वहां मौजूद टीम ने राहुल कुमार गुप्ता को रिश्वत के छह हजार रुपये के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना फतेहाबाद पर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।

टीम में निरीक्षक जसपाल सिंह पवार रामपाल सिंह निरीक्षक महेश चंद गौतम निरीक्षक संजय सिंह मुख्य आरक्षी दीपक सिंगर मुख्य आरक्षी अनीता यादव मुख्य आरक्षी संध्या निगम और कांस्टेबल चालक राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।