कासगंज जिले के कस्बा सहावर में ससुरालीजनों ने पत्नी भेजने से इंकार कर दिया तो गुस्सा पति ने बीच चौराहे पर आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। घटना में वो 90 फीसद जल गया। उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है।
कस्बा के मोहल्ला काजी निवासी इंद्र सिंह ने अपनी पुत्री लाड़ो का विवाह तीन वर्ष पूर्व सतेंद्र पुत्र हुकुम सिंह के साथ किया। सतेंद्र एटा जिले के ग्राम तमाद का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार विवाह के बाद पति और पत्नी के बीच अनबत रहती थी।
जानकारी होने पर मायका पक्ष के लोग रविवार को लाड़ो को अपने साथ ले गए। सोमवार की सुबह सतेंद्र पत्नी लाड़ो को लेने के लिए ससुराल पहुंचा। जहां सतेंद्र के दुर्व्यवहार की वजह से ससुरालीजनों ने लाड़ो को भेजने से इंकार कर दिया।