मथुरा में बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) प्रदीप कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम सुराग मिलने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जेई हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने 10 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है, वहीं जेई के दो साथियों से जानकारी जुटाई है।
थाना जमुनापार के पानीगांव बिजलीघर के जेई प्रदीप कुमार (33) पुत्र हाकिम सिंह निवासी नगरिया, चक छह (सेवला जाट) सदर बाजार, आगरा रसखान नगरी में एक मकान में किराए पर रहते थे। बृहस्पतिवार की रात वो बाइक से बिजलीघर से कमरे पर लौट रहे थे। इसी दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची जमुनापार पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। बिजली विभाग में उबाल आ गया। देर रात पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। रात में पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने शासन को रिपोर्ट भेजी। प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी पूरे मामले की जानकारी ली और खुलासे के निर्देश दिए।