जन्मदिन की पार्टी में रायफल से चली थी गोली

फिरोजाबाद के थाना उत्तर के मोहल्ला टापाखुर्द में जन्मदिन पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत के बाद परिजन पुलिस को जानकारी दिए बिना शव को मैनपुरी स्थित गांव ले गए।


बाद में एसएसपी सचिंद्र पटेल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जिला मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र स्थित गांव शहजादपुर से किशोरी का शव लेकर यहां आई। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया है। 

घटनाक्रम 26 जनवरी की शाम का है। मैनपुरी थाना करहल के गांव शहजादपुर निवासी साधना (15) पुत्री सुखवासी लाल अपनी बड़ी बहन नीतेश पत्नी दीपचंद्र के मोहल्ला टापा खुर्द स्थित घर पर आई थी। दीपचंद्र के पड़ोसी राजपाल के घर में बच्चे के जन्मदिन पार्टी चल रही थी।