मैनपुरी जिले में जब पुलिसवाले ही बदमाशों के निशाने पर हैं तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित करे। यहां शुक्रवार की रात ऐसी घटना हुई है, जिससे न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली, बल्कि पुलिसवालों की घोर लापरवाही सामने आई है।
बेवर कस्बा के रोडवेज बस अड्डे के पास शुक्रवार की रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की बाइक यूपी 112 चोरी हो गई। पुलिसकर्मी ने जानकारी अफसरों को दी तो जिलेभर की पुलिस अलर्ट हो गई। रात में ही चोरों की तलाश शुरू हो गई। कन्नौज क्षेत्र से बाइक बरामद कर ली। लापरवाही पर सिपाही को निलंबित कर दिया तो होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई को कमांडेंट को पत्र लिखा गया है।
परिसर में खड़ी की थी बाइक
थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बस स्टैंड चौराहा पर एक सिपाही और होमगार्ड लीमा मोबाइल-8 पर ड्यूटी कर रहे थे। परिसर में खड़ी उनकी बाइक अचानक वहां से चोरी हो गई। जैसे ही इसका पता सिपाही और होमगार्ड को लगा उनके होश उड़ गए।
इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश के लिए टीमें दौड़ा दी गईं। क्षेत्र में सभी चौराहों और गैर जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग शुरू की गई, लेकिन बाइक का कहीं कोई पता नहीं लग सका।