अस्पताल के अल्ट्रासाउंड में जब रिपोर्ट देखी गई तो बच्चा सामान्य था। परिवार इस बात को लेकर खुश था। लेकिन रविवार को जब ऑपरेशन हुआ तो दो धड़ वाले नवजात ने जन्म लिया तो सभी हैरान रह गए। बच्चे की जन्म लेने पर मौत हो गई।
परिवार ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी कार्रवाई की है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के सारे रिकॉर्ड को जब्त कर लिया है। मामले में बड़ी कार्रवाई की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।
आगरा जनपद के खंदौली निवासी कन्हैया लाल की पत्नी ने विगत 26 जनवरी को दो धड़ वाले नवजात को जन्म दिया था। गंगाराम हॉस्पिटल में बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा किया था।
परिजनों का आरोप था कि जब इसी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया था तब रिपोर्ट सामान्य बच्चे की थी। स्वास्थ्य विभाग मामले की छानबीन में जुटा है।