अधीर रंजन का फिर पीएम मोदी पर हमला, कहा- ईमानदार हैं तो उन्हें शाहीन बाग जाना चाहिए

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अधीर रंजन ने कहा कि मोदी जी तीन तलाक नियम के समय मुस्लिम बहनों के लिए आंसू बहा रहे थे। अगर वे ईमानदार हैं तो उन्हें अब शाहीन बाग जाना चाहिए, जहां वे माताएं और बहनें पिछले कुछ हफ्तों से आंदोलन कर रही हैं।