मथुरा जिले में अपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं। एक के बाद एक हो रही वारदात से जहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं लोगों में भी दहशत है। बिजली विभाग के अवर अभियंता और सराफ की हत्या के 10 भी दिन नहीं बीते थे कि हत्या की एक और वारदात से सनसनी फैल गई।
गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव जतीपुरा में शनिवार की रात घर में सो रहे भवन निर्माण ठेकेदार की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। वो किराये में कमरे में अकेले रहते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी छानबीन की।
एसपी क्राइम के अनुसार घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पड़ोसी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ठेकेदार को पांच गोलियां मारी गईं। तीन गोलियां सिर में लगी है और दो सीने में मारी गईं।
हरियाणा के जिला सोनीपत के थाना गन्नौर के गांव नानहेड़ी निवासी शिवकुमार उर्फ काले (45) पुत्र फूलचंद चार महीने से जतीपुरा के जाट चौपाल के निकट कोली मोहल्ला में दिल्ली निवासी सुशील बाहेती के मकान में अकेले किराये पर रहते थे।